Bihar: सुपौल जिले में एक साथ ग्यारह सरकारी शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है और विभाग ने भी इन सरकारी शिक्षकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. एक साथ ग्यारह सरकारी शिक्षक इस्तीफा देने के बाद हर कोई हतप्रभ है. तो आइये जानते हैं सुपौल में आखिरकार एक साथ ग्यारह सरकारी शिक्षक इस्तीफा क्यों दे दिया और क्या थी वजह.
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित शिक्षक बहाली के तीसरे चरण में सफल अध्यापक अभ्यर्थियों के बीच पदस्थापन व योगदान पत्र का वितरण कार्य पूर्ण कर लिया गया. पत्र वितरण को लेकर विभाग ने सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों को वितरण केंद्र बनाया था. जहां संबंधित बीआरसी के अध्यापक अभ्यर्थियों को पत्र दिए गए. अब ऐसे अभ्यर्थी 15 से 31 मई तक आवंटित विद्यालय में योगदान देंगे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इधर जिले के 11 शिक्षकों ने जिला शिक्षा कार्यालय पहुंच कर इस्तीफा दिया. ये वैसे शिक्षक थे जो या तो पहले विशिष्ट शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे थे या फिर बीपीएससी शिक्षक थे. जैसे कि यदि कोई शिक्षक पहले कक्षा एक से पांच के शिक्षक के रूप में बहाल थे परंतु टीआरपी थ्री में उनका चयन कक्षा 6-8,9-10 या फिर 11 से 12 वीं कक्षा के अध्यापक के लिए हो गए तो ऐसे शिक्षक पहले वाले पद से इस्तीफा दिये हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना राहुल चंद चौधरी ने बताया कि बुधवार को विभिन्न कोटि के 11 शिक्षकों ने विभाग को इस्तीफा सौंपा है. इन सभी शिक्षकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.