बलिया: डांसर के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और रसड़ा चीनी मिल के अध्यक्ष बब्बन सिंह रघुवंशी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर बब्बन सिंह रघुवंशी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ वायरल वीडियो में बब्बन सिंह रघुवंशी एक डांसर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे है.
डांसर के साथ बेशर्मी की सारी हदें पार करने वाले भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने जमकर नेता जी का आलोचना किया और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी.
वही इस मामले पर बब्बन सिंह ने मीडिया के कैमरे पर बांसडीह की विधायक केतकी सिंह पर राजनीतिक द्वेष के तहत वीडियो वायरल कर छवि खराब करने का आरोप लगाया था और बाँसडीह विधानसभा से खुद को टिकट का दावेदार भी बताया था.
बब्बन सिंह रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को अपना रिश्तेदार बताते हुए टिकट दिलवाने का दावा भी किया था. वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की जमकर किरकिरी हुई जिसके बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशीबके खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित करने का पत्र जारी कर दिया है जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ से जारी किए गए पत्र में लिखा गया है.”सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो एवं आपके वक्तव्यों के माध्यम से आप के द्वारा किये गए आचरण/कृत्य की जानकारी प्राप्त हुई है.आपके इस आचरण से पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. माननीय प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है.”