बिजनौर में गैंगस्टाइल हमला! परिवार पर चढ़ दौड़े हमलावर, पुलिस ने कसा शिकंजा

 

Advertisement

बिजनौर : चांदपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर झौझा गांव में 25 अप्रैल को हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुलफाम पुत्र किफायत और रिजवान पुत्र कुर्बान के रूप में हुई है.दोनों आरोपी गांव अकबरपुर झौझा के ही निवासी हैं.

 

पीड़ित जुल्फिकार ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि गुलफाम, राशिद, खालिद, कुर्बान और रिजवान ने उनके घर पर धावा बोलकर उनकी पत्नी हिना, भाई दानिश और सददाम पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया.इस हमले में शिकायतकर्ता के भाई के हाथ में फ्रैक्चर हो गया जबकि बेटे को सिर में गंभीर चोटें आईं.

 

पुलिस ने 15 मई को आरोपियों को चांदपुर के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आरोपी रिजवान का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है.उस पर पहले से चांदपुर थाने में विभिन्न धाराओं में एक मामला दर्ज है, वहीं नूरपुर थाने में लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने का मामला भी दर्ज है.पुलिस अन्य विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.

Advertisements