40 साल बाद होने वाले भारत के अंतरिक्ष मिशन में थोड़ी देरी, कैप्टन शुभांशु शुक्ला के साथ 3 अन्य सदस्य होंगे रवाना

आंतरिक्ष की चार दशकों के बाद होने वाली यात्रा की तैयारी में थोड़ी और देर होगी. भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य क्रू सदस्यों की ओर से संचालित अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक्सिओम-4 मिशन अब 8 जून को शाम 6:41 बजे फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा. पहले इस मिशन को 29 मई को लॉन्च किया जाना था.

Advertisement

Axiom Space और NASA ने घोषणा की है कि Axiom Mission 4 (Ax-4) अब 8 जून 2025 को लॉन्च होगी. यह मिशन पहले 29 मई को निर्धारित था, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की उड़ान अनुसूची की समीक्षा के बाद इसे स्थगित कर दिया गया है. नया लॉन्च समय 9:11 AM EDT (भारतीय समयानुसार 6:41 PM) है,और यह फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से होगा .

भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान में अंतरिक्ष की यात्रा, 1984 में राकेश शर्मा की रूस के सोयुज़ अंतरिक्ष यान में ऐतिहासिक उड़ान के चार दशक बाद हो रही है.यह भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

Ax-4 मिशन में शुभांशु शुक्ला के अलावा पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं. यह इन दोनों देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की पहली मानवयुक्त यात्रा है और पिछले 40 सालों में इन देशों की ओर से प्रायोजित दूसरी मानव अंतरिक्ष उड़ान है. यह मिशन अंतरराष्ट्रीय सहयोग और अंतरिक्ष अन्वेषण में नए युग की शुरुआत का प्रतीक है.

7 प्रयोग करेंगे कैप्टशन शुभांशु शुक्ला

ये 40 से ज्यादा सालों में दूसरा सरकारी प्रायोजित मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन है. शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में सात प्रयोग करेंगे, जिनका उद्देश्य भारत में सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण अनुसंधान को प्रोत्साहित करना है. वो 2035 तक अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन बनाने और 2047 तक अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर भेजने की उम्मीद करते हैं. इसरो ने आईएसएस पर प्रयोग करने के लिए भारत-केंद्रित भोजन पर ध्यान केंद्रित करने की योजना तैयार की है, जिसमें सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण स्थितियों में मेथी (मेथी) और मूंग (हरा चना) को अंकुरित करना शामिल है.

एक्सिओम-4 (एक्स-4) मिशन में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) परियोजना के अंतरिक्ष यात्री स्लावोज़ उज़्नान्स्की भी शामिल होंगे, जो 1978 के बाद से दूसरे पोलिश अंतरिक्ष यात्री होंगे. टिबोर कापू 1980 के बाद से दूसरे राष्ट्रीय हंगेरियन अंतरिक्ष यात्री होंगे. पैगी व्हिटसन अपने दूसरे वाणिज्यिक मानव अंतरिक्ष यान मिशन की कमान संभालेंगी, जो एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री द्वारा अंतरिक्ष में बिताए गए कुल सबसे लंबे समय के लिए उनके स्थायी रिकॉर्ड में शामिल होगा. एक्स-4 चालक दल स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरिक्ष स्टेशन पर जाएगा और परिक्रमा प्रयोगशाला में 14 दिन तक रहेगा.

Advertisements