छत्तीसगढ़ के धमतरी में अब गरीबों का पक्के मकान का सपना पूरा होगा. यहां कच्चे मकान से गरीबों को छुटकारा मिलेगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने धमतरी के शहरी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए पीएम आवास योजना को मंजूरी दे दी है. लोगों की मांग पर यहां 22 हजार आवासों की स्वीकृति दी गई है.
उल्लेखनीय है कि लोग लगातार कभी कलेक्टर दफ्तर तो कभी समाधान शिविरों में पहुंचकर पक्के मकान के लिए अर्जी लगा रहे हैं. धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने पीएम आवास योजना को मिली मंजूरी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि अभी आमलोगों की मांग पर सरकार ने धमतरी में 22 हजार आवासों की स्वीकृति दी है. धमतरी में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को जल्द मिलेगा.
धमतरी में अभी बन रहे 60 हजार पीएम आवास
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि धमतरी में अभी 60 हजार प्रधानमंत्री आवास का काम चल रहा है. वह भी जल्द पूरा हो जाएगा. दरअसल, छत्तीसगढ़ में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्री,नेतागण और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हो रहे हैं. वो इस दौरान विकास कार्यो का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. समाधान शिविर में ज्यादातर लोगों ने पक्के मकान की अर्जी लगा रहे हैं. लोगों का कहना कि उनका मकान कच्चा है. उन्हें सरकार से पक्के मकान चाहिए.
ग्राम पंचायत स्तर पर भी लोग अपने आवेदन दे रहे हैं. ग्राम पंचायत की ओर से हितग्राहियों का सर्वे कर जिला स्तर तक उनके आवेदन पहुंचाए है. बहरहाल, धमतरी गरीब और निम्न परिवार के लोगों का सपना पूरा होने वाला है. विष्णुदेव सरकार ने गरीबों का सपना पूरा करते हुए धमतरी में पीएम आवास योजना को मंजूरी दे दी है.