उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती के सोनवा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घरेलू हादसे की खबर आई है सुरजापुर तुरहनीं बलराम गांव में गैस सिलेंडर से खाना बनाते समय आग लगने से बहू और ससुर झुलस गए हादसे में बहू की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे बहराइच रेफर कर दिया गया है जबकि ससुर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक सूरजापुर गांव निवासी 28 वर्षीय संजू देवी अपने घर की दूसरी मंजिल पर गैस सिलेंडर से खाना बना रही थी. इस दौरान गैस पाइप में लीकेज के चलते अचानक आग लग गई. आग ने पल भर में विकराल रूप ले लिया और संजू देवी उसकी चपेट में आ गई चीख पुकार सुनकर संजू देवी के ससुर 49 वर्षीय शोभाराम बहू को बचाने पहुंचे लेकिन वह भी आग की लपटों में घिर गए और गंभीर रूप से झुलस गए.
गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया इसके पश्चात दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया गया. डॉक्टर ने संजू देवी की हालत गंभीर बताई और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बहराइच रेफर कर दिया है. वही शोभाराम का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.