गोंडा में रंजिश बनी जानलेवा: 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, चार आरोपी नामजद

गोंडा : नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में बुधवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते 11वीं के छात्र अंशुमान सिंह की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. छात्र को निमंत्रण के बहाने गांव से बाहर ले जाकर पहले से घात लगाए बैठे चार युवकों ने घेरकर हमला किया.गंभीर रूप से घायल अंशुमान को परिजनों ने आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने विशेष सिंह, राजवंत सिंह, जतिन सिंह और आयमात सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.नवाबगंज पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया.

गुरुवार सुबह कैसरगंज से भाजपा सांसद करण भूषण सिंह भी पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे.उन्होंने घटना पर गहरा शोक जताते हुए परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.

गांव में इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद दहशत का माहौल है, वहीं परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं.पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और जल्द खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement