Madhya Pradesh: श्योपुर से लापता हुआ युवक, एक माह बाद जंगल में मिली बाइक, फिरौती मांगने के आरोप

Madhya Pradesh: श्योपुर जिले की कोतवाली थाना इलाके से एक युवक 10 अप्रैल की शाम रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था. परिजनों ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी. पंरतु एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद पुलिस लापता युवक का कोई सुराग नहीं लगा सकी जिससे परिजनों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश बना हुआ है. इसके साथ ही लापता युवक की बाइक कल बुधवार को कदवाल नदी के पास हनुमान मंदिर के पास मिली है. हालांकि पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया है और जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है.

Advertisement

एक महीने पहले युवक गांव से शहर में सामान खरीदने निकला हुआ गायब 

परिजनों ने बताया कि बीते 10 अप्रैल को उनका भाई राधा मोहन पुत्र प्रभुलाल धाकड़ उम्र 36 साल निवासी बरगवां अपने गांव से श्योपुर किसी काम से गया हुआ था. 10 अप्रैल की रात तक बह घर नहीं पहुंचा परिजनों ने उसका पता लगाने की कोशिश की गई उसका कोई सुराग नहीं लगा.परिजनों ने 12 अप्रैल को मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी पंरतु एक महीने का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस युवक को खोज नहीं सकी जिससे परिजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश बना हुआ है.

लापता युवक की बाइक एक महीने बाद जंगल में मिली 

श्योपुर एसपी कार्यालय पहुंचे परिजनों ने एसपी बीरेंद्र जैन को एक ज्ञापन दिया है. जिसमें उन्होंने बताया बुधवार को लापता युवक राधा मोहन धाकड़ की बाइक गौरस के पास कदवाल नदी के पास मिली है. सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को जप्त कर कोतवाली थाने में ले गई.

परिजनों ने गांव के व्यक्ति पर युवक का पता बताने पर पैसे की मांग के आरोप लगाए 

एसपी बीरेंद्र जैन को ज्ञापन देकर परिजनों ने उक्त ज्ञापन में बताया कि उनके पास गांव के एक व्यक्ति का फोन आया.फोन पर उसने यह कहा कि राधा मोहन का पता बता दूंगा मुझे एक लाख रुपए दे दो. परिजनों ने कहा कि हमारा भाई हमे यहां लाकर दो हम एक लाख रुपए तत्काल दे देंगे.अब परिजनों का संदेह है कि उक्त युवक की जानकारी गांव के युवक को पता हो सकता है। पुलिस फोन लगाने वाले युवक की तलाश करे तो शायद उनके भाई का पता लग सकता. हालांकि एसपी बीरेंद्र जैन ने परिजनों को आश्वाशन दिया है कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी पुलिस हर पहलुओं पर ध्यान रखकर मामले में एक्शन लेगी.

Advertisements