बिहार के भागलपुर में विधवा महिला ने कांग्रेस नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता आरोपी के घर काम करती थी. महिला ने कांग्रेस नेता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी भागलपुर में कांगेस का पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुनील तिवारी है.
जनकारी के मुताबिक, पीड़िता के पति की मृत्यु 5 साल पहले हो गयी थी. उसको एक बेटी और एक बेटा है. महिला ने आरोप लगाया है कि सुनील तिवारी ने उसका तीन साल तक यौन शोषण किया. उसके दो बार प्रेग्नेंट होने पर अबॉर्शन कराया गया. मना करने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी जाती थी. कांग्रेस नेता और महिला के बीच फोन पर बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें कांग्रेस नेता महिला को मनाते हुए उसे वापस बुला रहा है.
वायरल ऑडियो में आरोपी कह रहा है कि “सलुआ माय तुम हमको छोड़कर क्यों चले गई, मेरा मन नहीं लग रहा है. हम तुम्हारे साथ रहना चाहते हैं. लौट कर आ जाओ. 4 साल तुमको रखे, पैसा दिए, बच्चे का भी सब कुछ किये, अब तुमको क्या हो गया जो तुम भाग गई.” कांग्रेसी नेता सुनील तिवारी ऑडियो में कह रहा है, “तुमसे शादी करना चाहते हैं. चलो देवघर मंदिर में तुमको सिंदूर देंगे. सारा सुख देंगे, कितना पैसा चाहिए. क्या चाहिए जमीन चाहिए? सब कुछ देंगे तुम बस मेरे पास आ जाओ.”
“मुझे आपके पास नहीं जाना है”
आरोपी के जवाब में दूसरी ओर से महिला कह रही है, “मुझे आपके पास नहीं जाना है. कुछ नहीं चाहिए मुझे, आपसे मन उचट गया है.” उसके बाद आरोपी भावुक हो जाता है. वह कहते है, “हम कैसे रहेंगे तुम्हारे बिना. बहुत दुख में हैं. क्या मुझ पर तुमको दया नहीं आ रही है. मुझ पर रहम करो, वापस आ जाओ, तुम्हारे बच्चे की भी जिम्मेदारी उठा लेंगे.” इसपर महिला ने वापस आने को साफ मना कर दिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
बता दें कि सुनील तिवारी भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं. अभी वह पार्टी में कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं. उनकी उम्र लगभग 60 वर्ष है, उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि यह सब मुझे फसाने की साजिश है. थाने में तो कोई भी किसी के खिलाफ में आवेदन दे सकता है. इसका मतलब यह नहीं कि वह दोषी हो. वहीं जगदीशपुर थाना अध्यक्ष ने कहा है कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी.