सुहागरात पर दूल्हा कर रहा था इंतजार, दुल्हन लेकर आई दूध… फिर एक दिन की शादी का ऐसे हुआ अंत

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक लुटेरी दुल्हन ने पहले तो शादी करने के लिए दूल्हे से 1 लाख 20 हजार रुपये मांगे. शादी कर भी ली. लेकिन सुहागरात पर वो ऐसा कांड कर गई, जिससे दूल्हा सदमे में आ गया. दुल्हन रातोरात दूल्हे के घर से कैश और जेवर लेकर भाग गई. अगले दिन दूल्हे को जब इसकी भनक लगी तो वो माथा पीटता रह गया.

Advertisement

उसने फिर दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस लुटेरी दुल्हन को ढूंढ रही है.बताया जा रहा है कि इस शादी के लिए लड़के वालों से 1.20 लाख रुपये की मांग की गई थी. रकम अदा करने के बाद तय तारीख पर विवाह सम्पन्न हुआ. शादी के बाद सब कुछ सामान्य लग रहा था. रस्में, बधाइयांऔर रिश्तेदारों का आशीर्वाद. लेकिन परिवार को नहीं पता था कि उनके घर आई बहू अगले ही दिन उन्हें गहरे सदमे में छोड़ने वाली है.

जानकारी के मुताबिक, शादी के दूसरे दिन रात को दुल्हन ने घरवालों के लिए दूध में नशीली दवा मिला दी. यह दूध उसने सास और पति को पीने के लिए दिया. नशे के असर से सास बेहोश हो गई. पति कमरे में बैठा था. रात के अंधेरे में जब सब कुछ शांत था, तभी दुल्हन ने घर का दरवाजा बंद किया और बाहर पहले से इंतजार कर रहे एक व्यक्ति की बाइक पर बैठकर फरार हो गई. जब सुबह दूल्हा और उसकी मां की आंख खुली तो उन्होंने पाया कि घर के गहने, नकदी और दुल्हन सब गायब हैं.

1.30 लाख रुपये की नकदी और गहने ले गई साथ

घर की तलाशी लेने पर सामने आया कि लगभग 1.30 लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण भी गायब हैं. सगाई की अंगूठी से लेकर चांदी के पायल और चेन तक कुछ भी नहीं बचा. जिस घर में एक दिन पहले शहनाइयां गूंजी थीं, वहां अब सन्नाटा पसरा था.

सीसीटीवी फुटेज में दिखी बाइक, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घर के आसपास की गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक फुटेज में बाइक पर सवार होकर जाती हुई एक महिला दिखी. जांच में सामने आया कि वही दुल्हन थी, जो किसी व्यक्ति के साथ फरार हो रही थी. बाइक का नंबर भी कैमरे में कैद हो गया है, जिसकी मदद से पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

आधार कार्ड भी निकला फर्जी, रिश्तेदार भी नकली

सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि शादी के वक्त दिया गया आधार कार्ड भी फर्जी निकला. यहां तक कि शादी में जो ‘मामा-मामी’ बनकर आए थे, वो भी नकली रिश्तेदार थे. पूरा खेल बेहद सधे हुए अंदाज़ में रचा गया था, ताकि लड़के वालों को किसी भी तरह से शक न हो.

राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मामला

शुरुआत में मामला थाने तक तो पहुंचा, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. बाद में पीड़ित परिवार ने एक स्थानीय जनप्रतिनिधि से संपर्क किया, जिनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और अनुमान है कि यह कोई संगठित गिरोह हो सकता है जो शादी के नाम पर लोगों को लूटता है.

शिकार सिर्फ एक नहीं, कई हो सकते हैं निशाने पर

इस घटना के बाद पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहाँ दुल्हन बनकर आई महिलाओं ने शादी के कुछ ही दिनों में पति और ससुराल को चूना लगाया और फरार हो गईं. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह महिला किसी गैंग का हिस्सा तो नहीं, जो फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे गरीब या मध्यमवर्गीय परिवारों को टारगेट करता है

Advertisements