बरेली: नदी में एक युवक का शव उतराता मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया राहगीरों ने शव की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
बहेड़ी थाना क्षेत्र में किच्छा नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान ग्राम उनई मकरूका निवासी चालीस वर्षीय दिनेश शर्मा के रूप में हुई है शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर नदी किनारे मिला.
परिजनों ने बताया कि मृतक दिनेश शराब पीने का आदी था वह अक्सर बिना बताए घर से चला जाता था इस बार भी वह बिना सूचना के घर से लापता हो गया था. परिवार के लोग उसकी शराब पीने की आदत से काफी समय से परेशान थे. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के अनुसार मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए पुलिस ने भीड़ को समझा बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.