संजय पार्क के सामने 2 बसों में लगी भीषण आग, दमकल के साथ वाटर कैनन की ली गई मदद

सरगुजा: अम्बिकापुर शहर के संजय पार्क के सामने खड़ी दो बसों में आग लग गई. आगजनी की वजह से एक बस पूरी तरह जल गई, वहीं दूसरी बस भी आधी से अधिक जल गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने फायर बिग्रेड और पुलिस विभाग के वाटर कैनन की मदद से आग पर काबू पाया.

बस में लगी आग: घटना गुरुवार सुबह हुई, जब अम्बिकापुर से झारखंड मुख्य मार्ग पर स्थित संजय पार्क के किनारे सानिया ट्रांसपोर्ट की दो बस में आग लग गई. बस के बगल में ही बिजली ट्रांसफार्मर भी लगा था. घटना के बाद मुख्य मार्ग में अफरा तफरी मच गई और सड़क पर जाम भी लग गया. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक बस जल चुकी थी और दूसरी भी बस भी करीब करीब जल ही गई.

लाखों का नुकसान: गनीमत रही कि ट्रान्सफार्मर तक आग नहीं पहुंची और कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और समय रहते दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया. बस मालिक का कहना है कि ‘एक बस तो पूरी तरह से जल चुकी है और दूसरी बस का इंजन बच गया है, करीब 60 लाख का नुकसान हुआ है. लोगों ने बताया कि एक पागल व्यक्ति ने बगल में सूखे पत्तों में आग लगा दिया था, वही आग बस तक पहुंची.”

दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू: फायर स्टेशन प्रभारी अंजनी तिवारी ने बताया कि ‘ सूचना पर एक वाहन ने एक टर्न आउट लिया, लेकिन मौके से सूचना गई की आग बड़ी है, उसके बाद दूसरा टर्न आउट लिया गया, हमारे सहयोग के लिये पुलिस कंट्रोल रूम ने अपना वाटर कैनन ‘वरुण’ भी भेज दिया था. फायर की तीन गाड़ियां लगी और आग पर काबू पाया गया”

Advertisements
Advertisement