छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में मोबाइल गेम की लत ने एक परिवार का इकलौता बेटा छीन लिया। आमखेरवा के केंवट मोहल्ले में रहने वाले 12 साल के आकाश लकड़ा ने फांसी लगाकर जान दे दी।
छठी कक्षा का छात्र आकाश अपने चचेरे भाई विक्रम से मोबाइल मांग रहा था। मोबाइल न मिलने पर वह घर गया और फांसी लगा ली।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मोबाइल पर गेम खेलने की लत थी
आकाश के पिता विजय लकड़ा मजदूरी करते हैं। उसकी मां कुंशिता लकड़ा मुंबई में काम करती हैं। उसकी एक बहन भी है, जो पढ़ाई कर रही है।
परिजनों ने बताया कि आकाश मोबाइल पर गेम खेलने और यूट्यूब पर रील्स देखने का आदी था। स्कूल से लौटने के बाद वह रोज घंटों मोबाइल पर समय बिताता था। परिवार के लोग उसे मना करते थे। लेकिन वह किसी न किसी तरह घर वालों से मोबाइल ले लेता था।