मऊगंज थाना परिसर में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग ने मचाई तबाही, कई वाहन जलकर खाक

मऊगंज थाना परिसर में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग ने मचाई तबाही, कई वाहन जलकर खाक,फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू, संसाधनों की कमी ने खोली प्रशासनिक लापरवाही

 

मऊगंज से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां थाना परिसर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि परिसर में खड़ी कई गाड़ियां उसकी चपेट में आ गईं और जलकर खाक हो गईं.आग लगने की शुरुआत एक विद्युत तार में शॉर्ट सर्किट से हुई, जो देखते ही देखते पूरे परिसर में फैल गई.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही चारों ओर धुएं और लपटों ने अफरातफरी मचा दी.थाना परिसर धुएं की चादर में ढंक गया और मौजूद स्टाफ को जान बचाकर भागना पड़ा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां – मंगला और हनुमान – मौके पर पहुंचीं और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

 

आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर खड़ी कई सरकारी और जब्त की गई गाड़ियां पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं.आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों को पानी की भारी कमी से जूझना पड़ा, जिससे जिले की अग्निशमन व्यवस्था की पोल खुल गई.

 

नगर परिषद अध्यक्ष और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की.प्रशासनिक अमले ने स्थिति को संभालते हुए आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया है.हालांकि, इस घटना ने साफ तौर पर दर्शा दिया है कि जिले में आपात स्थितियों से निपटने के लिए जरूरी संसाधनों और तैयारी का घोर अभाव है.

 

फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की मूल वजह क्या थी.

Advertisements
Advertisement