Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना की 1551.89 करोड़ की राशि की जारी

Madhya Pradesh: आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीधी पहुंचे उनके द्वारा सीधी जिले की जनता को विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात दी गई जिससे क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधा मिल सकेगी.

सीधी जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधी में आयोजित विशाल आमसभा में लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त के रूप में 1 करोड़ 27 लाख हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक से 1551.89 करोड़ रूपये की राशि जारी की.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में नारियों के सम्मान की प्राचीन काल से परम्परा है लाड़ली बहना योजना हमारी बहनों को हर महीने रक्षाबंधन मनाने का अवसर देती है। हमने चुनाव के समय जो बादा बहनो से किया था उसे लगातार निभा रहें है। हम भगवान राम की संस्कृति को मानने वाले हैं जो वचन देते हैं उसे प्राण देकर भी निभाते हैं। लाड़ली बहना को सम्मान देकर पूरा प्रदेश गौरवान्वित होता है.

समारोह मे मुख्यमंत्री ने सीधी विधानसभा क्षेत्र में 112 करोड़ 86 लाख 91 हजार रूपये के 84 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा योजना के 56 लाख 83 हजार हितग्राहियों को 341 करोड़ की पेंशन की राशि जारी की। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के 26 लाख हितग्राहियों को गैस रिफिल अनुदान के रूप में 30 करोड़ 83 लाख रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की। मुख्यमंत्री ने पुष्प वर्षा करके लाड़ली बहना हितग्राहियों का सम्मान किया.

मुख्यमंत्री के द्वारा सीधी जिले को विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए आज राशि की सौगात भी दी गई है जिससे जनता को लाभ मिलेगा.

Advertisements
Advertisement