‘आतंक के समर्थकों का विरोध जरूरी’ – तुर्की और अजरबैजान पर फडणवीस का बड़ा बयान..

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तुर्किए और अजरबैजान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान और आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों का विरोध करना ही चाहिए और जो लोग खुद से ऐसे फैसले ले रहे हैं, उनके फेसले का मैं स्वागत करता हूं. दरअसल, तनाव के वक्त पाक को ड्रोन भेजने के बाद तुर्किए का भारत में विरोध हो रहा है.

तुर्किए से आयात समानों का भी बहिष्कार किया जा रहा है. फल से ड्राई फ्रूट्स और मार्बल से अन्य सामान तक बहिष्कार किया जा रहा है. लोगों ने तुर्किए और अजरबैजान की बुकिंग कैंसिल कर दी है. इससे तुर्किए और अजरबैजान के टूरिज्म सेक्टर को तगड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने टर्की सेब का बहिष्कार करने के लिए पुणे के व्यापारियों की सराहना की.

हमारा रुख ‘राष्ट्र प्रथम’ होना चाहिए

उन्होंने कहा कि उन सभी व्यापारियों को बधाई देता हूं जिन्होंने तुर्किये से आयात का बहिष्कार करने का फैसला किया है. इस समय हमारा रुख ‘राष्ट्र प्रथम’ होना चाहिए. न केवल पहलगाम में हत्याओं की साजिश रचने वालों को बल्कि उनका समर्थन करने वाले देशों को भी सबक सिखाने की जरूरत है. मैं नागरिकों के बीच ‘राष्ट्र प्रथम’ की इस स्वाभाविक भावना का स्वागत करता हूं.

पाकिस्तान हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सका

उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जिसने पाकिस्तान में घुसकर उसे तबाह कर दिया. यहां तक कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी सैटेलाइट तस्वीरें दिखाकर पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया. पाकिस्तान हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सका. खोखली धमकियों का शिकार होने की जरूरत नहीं है. सरकार सुरक्षा प्रदान करेगी और सभी को ‘राष्ट्र प्रथम’ के रुख पर अडिग रहना चाहिए.

Advertisements
Advertisement