‘मंत्री का बेटा हूं’ कहकर अफसरों पर रौब झाड़ता था, भर्ती के नाम पर करता था ठगी – ऐसे हुआ भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को मंत्री का बेटा बताकर अधिकारियों पर रौब दिखाता था. आरोपी खुद को कभी विनय सिंह, तो कभी अतुल चौहान बताकर, मंत्री दारा सिंह चौहान का फर्जी पुत्र बनकर प्रशासनिक अधिकारियों पर धौंस जमाता रहा. आखिरकार, दुल्लहपुर पुलिस ने उसकी दबंगई की दुकान बंद कर दी. एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से पैसे ले रखे थे.

Advertisement

सावित्री देवी निवासी ग्राम दुल्लहपुर की शिकायत पर थाना दुल्लहपुर में अपराध के तहत मुकदमा दर्ज हुआ. बुधवार को थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह व उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से विनय चौहान को दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पास मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया.

अधिकारियों पर छाड़ता था रौब

मामला दुल्लहपुर थाना क्षेत्र का है जहां का रहने वाला विनय चौहान नाम का युवा आए दिन पुलिस के सीयूजी नंबर पर फोन कर अपने को कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का पुत्र बतलाते हुए अधिकारियों से बात करता था. उन पर प्रभाव डालते हुए कुछ लोगों की समस्याओं की भी बात करता था और यह बात पिछले काफी दिनों से चल रही थी. वह इन बातों की कॉल रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इलाके में वायरल भी करता था, जिससे लोगों पर प्रभाव पड़े.

कॉल रिकॉर्डिंग में आगे के शब्द कि मैं कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का बेटा हूं को हटा देता था. बाकी ऑडियो पूरा का पूरा डाल देता था जिससे क्षेत्र में अपनी ही प्रभाव डालने का काम करता था.

नौकरी दिलाने के नाम पर करता था वसूली

इसको लेकर पुलिस के द्वारा पहले से एक मुकदमा इस तरह के कृत्य करने का दर्ज किया गया था. वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र में किसी भर्ती के नाम पर भी लोगों से पैसा लिया हुआ था. जिसके संबंध में उसके गांव की ही एक महिला के द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया गया. इसके बाद पुलिस ने इसी मामले पर उसकी गिरफ्तारी की तब उसने बताया कि वह अपने इलाके के लोगों पर प्रभाव डालने के लिए इस तरह का कार्य करता था. साथ ही यह भी बताया कि इस कार्य से वह पैसा इकट्ठा कर आने वाले पंचायत चुनाव में भी हिस्सेदारी करने की सोच रखा हुआ था.

Advertisements