राजस्थान के भीलवाड़ा में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक मंदिर के पुजारी की गदा से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुजारी पड़ोस में ही मां-बाप से झगड़ा कर रहे बेटे को समझाने गए थे. इसी बीच, बेटे ने पुजारी पर गदा से हमला कर दिया. हमले में वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना इलाके की नई बस्ती का मामला है. मृतक बालाजी मंदिर के पुजारी सुखनाथ थे. प्रॉपर्टी को लेकर एक बेटा अपने मां-बाप से झगड़ा कर रहा था. इस पर पुजारी बेटे को समझाने गए थे. इसी दौरान बेटे ने पुजारी पर हमला कर दिया. जमीन पर पटक कर पैरों और कमर पर पत्थर की गद्दा से हमला किया, जिससे पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गए.
इलाज के दौरान पुजारी की मौत
मौके पर मौजूद लोग पुजारी को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. थानाधिकारी ने बताया कि बालाजी मंदिर में रहने वाले पुजारी सुखनाथ लंबे समय से अकेले ही रहते थे. मंदिर के पास में ही उनका मकान है, जिसमें रहने वाला पिंटू सेन अपने घर पर परिवार से माता-पिता से झगड़ा कर रहा था.’
जब झगड़े की आवाज उन्हें सुनाई दी तो वह समझाने पहुंचे और देखा तो प्रॉपर्टी को लेकर बेटा माता-पिता से मारपीट कर रहा था. इस पर पिंटू को समझाने लगे, लेकिन पिंटू ने मंदिर से पत्थर की गद्दा लाकर आवेश में आकर पुजारी पर हमला कर दिया. पुजारी को जमीन पर गिराया और कमर पर गदा से हमला किया. हमले में पुजारी का पैर और रीढ़ की हड्डी टूट गई. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया. मौके पर लोगों ने पुजारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को भी डिटेन कर लिया है और अब उससे पूछताछ कर रही है.
आरोपी गांव में ठेले पर बेचता था सब्जी
पुजारी की मौत के बाद ग्रामीणों में भी आक्रोश देखने को मिला और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी काफी समय से माता-पिता से अलग रह रहा था. वो गांव में सब्जी का ठेला लगाता था. और वह प्रॉपर्टी को लेकर माता-पिता से आए दिन शराब पीकर झगड़ा करने आता था.