दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार मृतक आरोपी को ये समझाने की कोशिश कर रहा था कि वह अपनी बहन को उसके दोस्त के साथ रिलेशनशिप में रहने दे. डीसीपी (दक्षिणपूर्व) रवि सिंह ने बताया कि पहले दो आपराधिक मामलों में शामिल रहे 18 साल का मोहम्मद साद को गले पर गहरे घाव के साथ मृत पाया गया. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है.
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान मुख्य हमलावर और बैटरी मरम्मत करने वाले अल्तमश (18), रिक्शा चालक और कोट मोहल्ला के हिस्ट्रीशीटर फैजान (22), दिलशाद (18) और अबरार (18) के रूप में हुई है. इन सभी को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत 17 साल के एक लड़के को भी गिरफ्तार किया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
डीसीपी ने बताया,’घटना 12 मई को रात करीब 8.30 बजे हुई, जब पुलिस को पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि निजामुद्दीन पश्चिम में एक नाले के पास एक शव देखा गया है. मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने शव को गले पर गहरे घाव के साथ पाया, जो जानबूझकर हत्या का संकेत देता है.’
अल्तमश की पहचान मुख्य हमलावर के रूप में की गई है, जिसने पीड़ित का गला काटने के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि हत्या साद के दोस्त अजीम और अल्तमश की बहन ज़ारा के बीच प्रेम संबंधों के कारण हुई थी.
सिंह ने बताया कि साद द्वारा बार-बार उसे मनाने की कोशिश के बावजूद अल्तमश ने कथित तौर पर इस रिश्ते का विरोध किया. अधिकारी ने बताया, ‘साद ने अजीम की ओर से मध्यस्थता करने की कोशिश की, जिसे अल्तमश ने अनुचित हस्तक्षेप के रूप में देखा. इससे क्रोधित होकर अल्तमश ने अपने साथियों के साथ मिलकर साद को खत्म करने की साजिश रची