जबलपुर : गोहलपुर थाना क्षेत्र में 13 मई की रात नंदन बिहार त्रिमूर्ति नगर में घटित हुई एक अंधी, दिल दहला देने वाली हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है.इस निर्मम हत्या में पिता, पुत्र और दामाद ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे.हत्या का कारण जमीन में गाड़ी खड़ी करने का विवाद और पुरानी रंजिश बनी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना का खुलासा तब हुआ जब त्रिमूर्ति नगर स्थित संस्कार स्कूल के पास एक मकान के पीछे बदबू आने की सूचना मिली.सूचना पर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं.मकान मालिक विजय अग्रवाल ने बताया कि उसके किरायेदार शैलेन्द्र साहू ने सबसे पहले शव की जानकारी दी थी. मौके पर नगर निगम कर्मचारियों को बुलाया गया, जिन्होंने शव को एक नाले से बाहर निकाला.
शव की स्थिति अत्यंत भयावह थी मृतक का सिर गायब था, दोनों पैर और हाथ शरीर से अलग थे, पेट भी धारदार हथियार से चीर दिया गया था.प्रायवेट पार्ट भी काटकर अलग कर दिया था.मृतक के शरीर पर कपड़े नहीं थे, हाथ में ‘मंजू परम’ गुदा हुआ था तथा कलाई में ‘महाकाल’ और ‘त्रिशूल’ का प्लास्टिक बैंड बंधा था.
इस गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर एफएसएल टीम की मौजूदगी में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट में मृतक के बाएं पैर में लोहे की रॉड लगी होने का जिक्र था, जिससे उसकी पहचान में मदद मिली. कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर के सभी थानों को सूचना प्रसारित की गई.
इसके बाद पता चला कि गोराबाजार क्षेत्र निवासी परम सिंह गौड़ नामक व्यक्ति कई दिनों से लापता है.पुलिस ने जब मृतक की बहन यशोदा बाई और बहनोई रतन सिंह से शव की पहचान करवाई तो उन्होंने पुष्टि की कि 40 वर्षीय मृतक परम सिंह गौड़ ही हैं.
मामले की गहन विवेचना में पता चला कि मृतक परम सिंह और आरोपी राकेश कटारिया के बीच कजरवारा की एक जमीन पर वाहन खड़ा करने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.इसके अलावा राकेश की पत्नी की तीन माह पूर्व रहस्यमयी परिस्थितियों में छत से गिरकर मृत्यु हो गई थी, जिसका शक राकेश को परम सिंह पर था.इसी वजह से उसने बेटे 23 वर्षीय सोहेल कटारिया और 30 वर्षीय दामाद राजवीर सिंह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.
हत्या के दिन परम सिंह को घर बुलाकर पहले उसे बेट से पीटा गया, फिर बाथरूम में ले जाकर कसईया से शरीर के टुकड़े कर दिए गए. शव के अंगों को छिपाने की नीयत से दलदली प्लॉट में फेंक दिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों 50 वर्षीय राकेश कटारिया, उसका बेटा सोहेल और दामाद राजवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
उनकी निशानदेही पर मृतक का सिर, हाथ सहित अन्य अंग तथा हत्या में प्रयुक्त बेट और कसईया बरामद करने की कार्रवाई जारी है.थाना गोहलपुर में धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.यह जघन्य अपराध पूरे शहर में सनसनी का विषय बन गया है और पुलिस की तत्परता से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी ने आमजन को राहत दी है.