उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के हरिहरपुर निवासी किसान ट्रैक्टर लेकर खेत की जोताई करने जा रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होका पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे आने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें परिवारीजन बहराइच ले गए, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
गिलौला क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी बरकत अली (35) एक सप्ताह पूर्व पुराना ट्रैक्टर खरीद कर लाए थे. उसे लेकर पड़ोसी गांव सोनवा क्षेत्र के सुरजापुर स्थिति अपने खेत की जोताई करने जा रहे थे. सुरजापुर गांव के करीब चकमार्ग पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान बरकत अली ट्रैक्टर के नीचे दब गए. आसपास बकरी चरा रहे लोगों ने बल्ली लगाकर ट्रैक्टर को सीधा कर बरकत अली को बाहर निकाला.
मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल बहराइच ले गए. वहां मौजूद चिकित्सकों ने बरकत अली मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को गांव लाकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया, किसान की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.