समस्तीपुर: गाड़ी चोरी करने वाले कई उपकरणों के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के शातिर चोर गिरफ्तार

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना को तीन अपराधकर्मी को क्रेटा कार से ताजपुर से मुसरीघरारी की ओर आने का सुचना मिली, उक्त सुचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए मुसरीघरारी बस स्टैंड के पास एन0एच0-28 सड़क पर वाहन चेकिंग शुरू किया गया.

वाहन चेकिंग के दौरान ताजपुर के तरफ से आ रहा है. जिसे रोकने का ईशारा करने पर गाड़ी दो व्यक्ति उतरकर फायरिंग करते हुए अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गये एवं गाड़ी के ड्राईविंग सीट से अपराधकर्मी रवि कुमार उर्फ गोलू पिता-जितेन्द्र पाण्डेय सा०-हॉस्पीटल रोड वार्ड स०-06, थाना- फारविसगंज, जिला-अररिया वर्तमान पता रहीमपुर पंचकुटी वार्ड स0-11, थाना मुफ्फसिल, जिला खगड़िया को 01 पिस्टल, 01 मैगजीन एवं 05 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. तलाशी के क्रम में क्रेटा गाड़ी से कई आपत्तिजनक निम्नांकित हथियार और उपकरण बरामद किया गया.

पुछताछ के क्रम में पता चला है कि गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार उर्फ गोलू एवं अपने अन्य दो साथी के साथ मिलकर गाड़ी चोरी करने एवं लूटपाट का काम किया जाता था. इनके द्वारा पश्चिम बंगाल में भी कई वाहन को चोरी कर बिहार में अच्छे दाम पर व्यापारी से बेच दिया गया है. ये पूर्व में भी चोरी एवं लूट के कांड में जेल गये है। ये अंतरराज्यीय गिरोह के सक्रिय एवं पेशेवर चोर है. इनके विरूद्ध पश्चिम बंगाल के करणदिग्धी एवं सीलीगीड़ी थाना में 01-01 कांड, काली चंक थाना में 03 कांड, नरपत गंज थाना में 01 कांड, सहला थाना में 01 कांड, बेगुसराय फुलवरिया थाना में 01 एवं बरौनी में 01 कांड, लखीसराय सुरजगढ़ थाना में 01 कांड एवं पटना सलीमपुर थाना में 01 कांड तथा खगड़िया थाना के चित्रगुप्त नगर थाना में 01 कांड दर्ज है. पुछताछ से अन्य दो अपराधकर्मियों द्वारा फायरिंग करते हुए भागने की बात बतायी गई है.

समस्तीपुर जिला के अन्य सीमावर्ती जिला से भी गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. पूछताछ के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों को चिन्हित किया गया है, जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement