राजगढ़ : सोयत पचोर स्टेट हाईवे पर दरियापुर गांव के पास गुरुवार रात एक तेज रफ्तार बाइक निर्माणाधीन पुल के पास 30 फीट गहरे गड्ढे में उतरकर सीमेंट की दीवार से जा टकराई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, हादसा बाबा रामदेव भंडारे के सामने हुआ, स्टेट हाईवे पर पुलिया का निर्माण कार्य बिना किसी चेतावनी संकेतक या बैरिकेड के किया जा रहा है.रात के अंधेरे और तेज रफ्तार के चलते बाइक सवारों को अधूरी पुलिया का अंदाजा नहीं लग सका.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
30 फीट गहरे गड्ढे में उतरी बाइक
पुल के आगे सड़क पूरी तरह कटी हुई थी और वहां करीब 30 फीट गहरा गड्डा था, जिसमें बाइक सीधे उतर गई और सामने की दीवार से जा भिड़ी.हादसे में हुकम सिंह पिता भगवान सिंह गुर्जर (22), निवासी ग्राम लसूडिया केवला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जितेंद्र पिता गिरवर राजपूत (30) निवासी ग्राम मानस नलखेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया
घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.सूचना के बाद मौके पर पहुंची छापीहेड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी लगाए लापरवाही के आरोप
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश है.ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी और ठेकेदार पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं.उनका कहना है कि यदि समय रहते चेतावनी संकेतक लगा दिए जाते, तो यह जानलेवा हादसा टाला जा सकता था.