छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक से 15 लाख की ठगी हुई है। आरोपी पति-पत्नी ने खुद को सिम्स का डॉक्टर बताया और एक ही मकान को बेचने के लिए 3 लोगों से सौदा कर लिया। झांसे में आकर चंदन ठाकुर (46) ने पैसे दे दिए।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। चंदन ने पहले 5 लाख दिए फिर 10 लाख का चेक दिया। जब उसे पता चला कि उसी जमीन का सौदा उन्होंने 2 और लोगों से भी किया तो रुपए मांगने वापस गया। तब आरोपी उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। तब पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
ऐसे हुई शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, चंदन सिंह ठाकुर रेलवे बंगला पारा का रहने वाला है वह सिविल ठेकेदारी का काम करता है। साल 2024 में उसकी जान पहचान बिलासपुर के जरहाभांठा में रहने वाली पल्लवी मिश्रा बंजारे और उसके पति संजय बंजारे से हुई। तब पति-पत्नी दोनों ने खुद को सिम्स का डॉक्टर बताया था।
ऐसे में बात ही बात में चंदन ने बताया कि उसे रायपुर में मकान खरीदना है। तब पति-पत्नी ने रायपुर में धरसीवां मठपुरैना स्थित उनके जमीन और उसमें बने मकान को बचेने की बात कही।
47 लाख रुपए में सौदा तय हुआ
इसके बाद संजय बंजारे ने चंदन को उस जमीन व मकान को दिखाने के लिए रायपुर ले गया। जहां चंदन को जमीन व मकान पसंद आने पर उसने दस्तावेज दिखाने कहा, तो संजय बंजारे ने जमीन की फोटो कॉपी दिखाई।
ऐसे में मकान का सौदा 47 लाख रुपए में तय किया गया और चंदन ने एडवांस के तौर पर उसे नगद 50 हजार रुपए पल्लवी मिश्रा बंजारे को दिया।
रजिस्ट्री के नाम पर दिए 10 लाख
इसके बाद 23 अक्टूबर 2024 को रायगढ़ में चंदन ने 10 लाख रुपए का चेक दिया और 4 माह के भीतर उसके नाम से रजिस्ट्री करने के लिए नोटरी कराया। फिर 28 अक्टूबर 2024 को संजय बंजारे ने बाकी के रुपए की मांग की, तो चंदन ने 5 लाख रुपए फिर से उसे दिया।
आरोपी टालमटोल करने लगा
इस तरह मकान खरीदने के लिए संजय और पल्लवी मिश्रा बंजारे को 15 लाख 50 हजार रुपए चंदन ने दे दिया। कुछ समय बीत जाने के बाद चंदन ने कई बार उसके नाम मकान की रजिस्ट्री करने के लिए कहा, तो संजय बंजारे टालमटोल करने लगा।
एक ही मकान का 3 लोगों से सौदा
तब युवक के पता करने पर जानकारी मिली कि दोनों पति पत्नी ने उसी भूमि व मकान का सौदा बिलासपुर में रहने वाले आशीष टंडन व रायपुर के मोहम्मद तौसिफ से भी करते हुए उनसे भी कुछ रकम लिया है।
तब चंदन को ठगी का एहसास हुआ और उसने फोन पर संजय बंजारे को जमीन व मकान का रजिस्ट्री कराने या फिर रुपए वापस करने कहा, तो संजय फोन पर गाली गलौज करते हुए झूठे केस में फंसा देने की धमकी देने लगा।
चंदन को दिया चेक बाउंस
चंदन ने 27 अप्रैल 2025 को फिर से अपने रुपए मांगे तो संजय उसे दयालबंद बिलासपुर बुलाया और ICICI बैंक बिलासपुर खाता का 15 लाख रुपए का चेक दिया। जिसे चंदन ने 3 मई को रुपए आहरण के लिए बैंक में जमा किया, तो चेक बाउंस हो गया।
कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज
जिसके बाद चंदन समझ गया कि पल्लवी मिश्रा बंजारे व संजय बंजारे उसके धोखाधड़ी कर रहे हैं, तो उसने आज कोतवाली थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3 (5)-BNS, 318(4)-BNS के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
आरोपी की तालाश जारी
इस संबंध में डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि खुद को सिम्स का डॉक्टर बताकर पति-पत्नी ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है। चंदन ने जमीन व मकान खरीदने के लिए उन्हें 15 लाख 50 हजार रुपए दिया था, लेकिन न तो उसके नाम से रजिस्ट्री कराया गया और न अब रुपए वापस कर रहे हैं। अब एक ही जमीन व मकान का सौदा 3 लोगों से किया। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी की जा रही है।