उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लाइनमैन संविदाकर्मी और विद्युत उपभोक्ता के बीच हुए विवाद ने 192 फ्लैटों के बिजली गुल कर दी. मामला लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार के यमुना अपार्टमेंट का है. मामले में अवर अभियंता को हस्तक्षेप करना पड़ा, तब जाकर बिजली की सप्लाई बहाल हुई. इस बीच लाइनमैन और उपभोक्ता के बीच मारपीट का मामला भी सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर विस्तार के यमुना अपार्टमेंट के फ्लैट एन703 में विद्युत उपभोक्ता ललन सिंह पर बिजली बिल बकाया था, जिसे जमा करने की अंतिम तारीख 19 मई है. इस बीच गुरुवार की लेसा ने उनके घर की बिजली सप्लाई काट दी. ललन सिंह ने इसकी शिकायत विभाग के अधिशासी अभियंता से की. जिसमें बताया गया कि उनके घर की बिजली धोखे से कट गई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025