अमेरिकी सेना के पूर्व कर्नल और आधुनिक युद्ध के क्षेत्र में विश्व के अग्रणी विशेषज्ञों में से एक जॉन स्पेंसर ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर का स्पष्ट और बेबाक मूल्यांकन प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि चार दिनों की इस सैन्य कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी और निर्णायक जीत हासिल की. स्पेंसर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल अपने रणनीतिक उद्देश्यों को पूरा किया बल्कि उससे भी आगे राष्ट्रीय सुरक्षा के नए सिद्धांत का आगाज किया. उन्होंने कहा कि इस सैन्य कार्रवाई के दौरान भारत आक्रामक और रक्षात्मक दोनों ही क्षमताओं में शीर्ष पर था.
जॉन स्पेंसर ने कहा कि भारत न केवल पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला करने में सफल रहा, बल्कि दुश्मन के ड्रोन और मिसाइल हमलों का सफलतापूर्वक बचाव किया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ी. यह भारत का एक कड़ा संदेश था कि आतंकवाद को समर्थन देने की कीमत पाकिस्तानी सेना को चुकानी पड़ेगी. भारत ने इस छोटे युद्ध में पाकिस्तान के कई एयरबेसों पर हमला करके अपना प्रभुत्व साबित किया. स्पेंसर ने कहा कि इस सैन्य कार्रवाई में भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि चीन की सैन्य तैयारियों की भी पोल खोल दी.
चीन का एयर डिफेंस सिस्टम घटिया स्तर का साबित हुआ
जॉन स्पेंसर ने कहा कि चीन का एयर डिफेंस सिस्टम घटिया स्तर का साबित हुआ. चीनी मिसाइलें और लड़ाकू विमान भारतीय सिस्टम्स के सामने निम्न गुणवत्ता वाले साबित हुए. भारत के ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के मेड इन चाइना एयर डिफेंस सिस्टम को दुनिया के सामने मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा. भारत यह संदेश देने में स्पष्ट रूप से सफल हुआ कि वह पाकिस्तान के अंदर कहीं भी और किसी भी समय अपने द्वारा तय लक्ष्य को हिट करने में पूरी तरह सक्षम है. इस अमेरिकी युद्ध विशेषज्ञ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ है.
मिलिट्री वारफेयर में ऑपरेशन सिंदूर बनेगा एक केस स्टडी
उन्होंने कहा कि मिलिट्री वारफेयर के स्टूडेंट आतंकवाद के खिलाफ किसी देश की प्रतिक्रिया क्या होनी चाहिए इसके उदाहरण के रूप में ऑपरेशन सिंदूर की स्टडी करेंगे. यह ऑपरेशन एक ऐसा उदाहरण है, जिससे आतंकवाद का दंश झेल रहे अन्य देश प्रेरित होंगे और इसे अपनी प्रतिक्रिया के रूप में अपना भी सकते हैं. जॉन स्पेंसर ने कहा कि भारत ने अपने डिफेंस सिस्टम्स में अच्छा इंवेस्ट किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समेत आतंकवाद का समर्थन करने वालों अन्य देशों को भी दुनिया के सामने एक्सपोज करने की जरूरत है. स्पेंसर ने मैसेजिंग और इंफॉर्मेशन फ्रंट पर भी भारत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत की तीनों सेनाओं ने अपने दावों की पुष्टि के लिए हवा-हवाई बातें करने की बजाय, सैटेलाइट इमेजरी और डेटा सामने रखे. आखिरकार पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सफल अभियान की सच्चाई सामने आई.
सिंधु जल संधि को स्थगित करना भारत का एक अच्छा मूव
जॉन स्पेंसर ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर उसे बड़ी आर्थिक क्षति पहुंचाई. उन्होंने कहा कि आगे भी पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को समर्थन जारी रहेगा, लेकिन भारत में किसी आतंकी वारदात को अंजाम दिलाने से पहले अब वह इसके संभावित परिणाम के बारे में सोचने पर मजबूर होगा. अमेरिकी युद्ध विशेषज्ञ ने कहा कि भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित करना पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को रोकने का एक अच्छा तरीका है. भारत ने यह स्पष्ट किया है कि पाकिस्तानी धरती से होने वाले आतंकवादी हमलों को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा, जिससे भविष्य में होने वाली प्रतिक्रियाओं के लिए एक मिसाल कायम होगी. भारत का पाकिस्तान के लिए संदेश है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते, पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते.