पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात जवान, बरेली में सद्दाम और खतिम ने पत्नी के साथ किया कांड, बेटी को भी दी ये धमकी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जैसलमेर बॉर्डर (भारत-पाकिस्तान सीमा) पर तैनात भारतीय सेना के जेसीओ की पत्नी से दो बदमाशों ने ब्लैकमेल कर दो बार में एक लाख रुपये वसूल लिए. अब वे दो लाख रुपये और मांग रहे थे. पैसे न देने पर बदमाश महिला की बेटी को अगवा करने की धमकी दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं. ऐसी शिकायत पीड़िता ने बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य से की है. उसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

बारादरी थाना क्षेत्र के फाइक इंक्लेव की रहने वाली महिला ने बताया कि उनके पति भारतीय सेना में जेसीओ हैं. इस समय राजस्थान के जैसलमेर सीमा पर तैनात हैं. महिला अपने बच्चों के साथ बरेली में रहती है. इसी दौरान दो स्थानीय युवकों ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है.

ब्लैकमेल कर वसूले एक लाख

पीड़िता का आरोप है कि इज्जतनगर निवासी सद्दाम हुसैन और ईसाइयों की पुलिया के पास रहने वाला खतीम अली उनकी आपत्तिजनक फोटो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं. पहले इन आरोपियों ने धमकी देकर 50-50 हजार रुपये की दो किश्तों में कुल एक लाख रुपये वसूल लिए. अब वे दो लाख रुपये और मांग रहे हैं. महिला का आरोप है कि आरोपी लगातार सोशल मीडिया पर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें डाल रहे हैं. उस पर अश्लील कमेंट्स कर रहे हैं. बदनाम करने की धमकी देकर उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं.

बेटी को उठाने की धमकी

तीन मई को सुबह करीब साढ़े नौ बजे महिला जब राजेन्द्र नगर के शील अस्पताल चौराहे पर थीं. तभी दोनों आरोपियों ने उन्हें घेर लिया. गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने तुरंत 112 पर कॉल किया, जिसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

गुंडा टैक्स की मांग

पीड़िता ने बताया कि आरोपी उन्हें व्हाट्सएप कॉल पर अश्लील भाषा में बात कर रहे हैं. वे कहते हैं कि उन्हें गुंडा टैक्स देना पड़ेगा, वरना अंजाम बुरा होगा. महिला ने बताया कि दोनों आरोपी पहले से ही अपराधी हैं और उन पर कई थानों में केस दर्ज हैं. महिला ने अपनी जान को खतरा बताया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया. बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisements