रतलाम के नामली में 19 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गुरुवार रात हिंदू संगठनों को इस बात की जानकारी लगी तो नामली पुलिस थाने पहुंचे। परिजन भी युवती को लेकर थाने पहुंचे। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। घटना 23 अप्रैल की है।
नामली थाना क्षेत्र की युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि रतलाम जाने के दौरान उसकी कुछ समय पहले सेमलिया के अयान अली (22) पिता रियासत अली से पहचान हुई थी। पिछले माह 23 अप्रैल को मैं रतलाम जा रही थी। तब वह रास्ते में मिला। कहा रतलाम छोड़ देता हूं। बहाने से मुझे धौंसवास के पास एक होटल में ले गया। जहां मेरे साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी अयान को कस्टडी में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
होटल संचालक से होगी पूछताछ घटनाक्रम को लेकर पुलिस द्वारा होटल संचालक से भी इस बारे में पूछताछ की जाएगी। रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला ने बताया युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 64 (1) बीएनएस के साथ एससी-एसटी एक्ट में भी केस दर्ज किया है। आरोपी को राउंडअप कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।