सहारनपुर: पुलिस मुठभेड़ के बाद दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार: एक के पैर में लगी गोली, तमंचे, कारतूस बरामद

Uttar Pradesh: सहारनपुर में मिर्जापुर कोतवाली पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर गौकशों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है. अतिरिक्त इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि वह मय फोर्स के गांव पाडली के पास रजबाहे के तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. उनको गांव नौशेरा की तरफ से दो बाइक सवार संदिग्ध आते दिखाई दिए. जिनको चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रूके और गांव सिकन्दरपुर की तरफ भागने लगे.

पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर आगे जाकर उनकी बाइक फिसलकर गिर गई और दोनों बदमाशों ने पास में आम के बाग में पेडों की आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई. पुलिस द्वारा भी जवाब के फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसको उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया दूसरे बदमाश को भी पकड़ लिया गया. दोनों ने पूछताछ में अपने नाम बुरहान पुत्र फक्कर निवासी गांव रायपुर एवं अहसान पुत्र फक्कर निवासी गांव रायपुर बताए. दोनों के पास से दो तमंचे, दो जिंदा एवं दो खोखा कारतूस,गौकशी छुरी रस्सा आदि उपकरण,एक बाइक बरामद की गई है.

पुलिस ने बताया कि दोनों गौकश कोतवाली मिर्जापुर एवं बेहट के हिस्ट्रीशीटर हैं और पहले भी डेढ़ दर्जन से भी अधिक मुकदमें दर्ज है.

Advertisements
Advertisement