उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक ट्रक मालिक द्वारा ट्रक ड्राइवर से जबरन खुद को थप्पड़ मरवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रक मालिक विशु तायल ने ड्राइवर मनोज यादव से न सिर्फ खुद को 30 बार थप्पड़ मरवाए बल्कि एक थप्पड़ अपने बाउंसर से भी मरवाया.
पीड़ित ड्राइवर मनोज यादव कानपुर देहात का रहने वाला है और मुजफ्फरनगर में विशु तायल के ट्रक पर काम करता था. मनोज का आरोप है कि जब उसने नंबर दो का माल लोड करने से इनकार किया और घर जाने की बात कही, तो विशु तायल ने उसे मेरठ-शामली रोड पर एक ऑफिस में बुलाया. वहां सीसीटीवी कैमरा बंद कराकर उससे जबरदस्ती थप्पड़ मरवाए. इस दौरान ट्रक मालिक खुद मोबाइल से वीडियो बना रहा था और बाद में दबंगई दिखाने के लिए वीडियो वायरल कर दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच कर रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना पर ट्रक यूनियन ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत के जींद जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह जल्द ही पीड़ित के साथ मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे. वहीं शहीद भगत सिंह सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो थाने का घेराव किया जाएगा.