राजभवन के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, काले कपड़े पहनकर की नारेबाजी

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित और आपत्तिजनक बयान देने पर जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कांग्रेस उनके बयान के बाद से लगातार हमलावार है, और इस्तीफे की मांग कर रही है।

Advertisement

शुक्रवार को मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की। इसके बाद कांग्रेसी विधायक काले कपड़ों में राजभवन के बाहर धरने पर बैठ गए।

करीब एक घंटे तक धरने के बाद कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने जबरन उठा दिया और गिरफ्तार कर वैन में बैठा लिया। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि सरकार का यही चेहरा है। कांग्रेस की मांग को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मामला कोर्ट में है। हम फैसले का इंतजार कर रहे हैं। कोर्ट का अपमान करना कांग्रेस की आदत रही है।

सिंघार ने पूछा- बीजेपी क्यों नहीं करना चाहती कार्रवाई

 

जेल से बाहर आने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निरंकुश हो गई है। जनप्रतिनिधि जनता की आवाज होता है। एक-एक विधायक तीन-तीन लाख वोटों वाले क्षेत्र से जीत कर आता है। मैं समझता हूं कि प्रदेश के विधायक जन भावनाओं को सामने रख रहे हैं। मीडिया ने भी इस बात को उठाया फिर भारतीय जनता पार्टी क्यों करवाई नहीं करना चाहती। क्या सेना का अपमान भारतीय जनता पार्टी नहीं समझती। क्या महिला का अपमान नहीं समझती। वह क्यों चुप बैठी है।

काले कपड़े पहनकर लगाए नारे, उपमुख्यमंत्री देवड़ा और मंत्री शाह का इस्तीफा मांगा

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने समर्थकों के साथ भोपाल के मिंटो हॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने काले कपड़े पहनकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

विजय शाह के बंगले पर बेशर्म के पौधे लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता

भोपाल में कांग्रेस नेता मंत्री विजय शाह के बंगले पर बेशर्म के पौधे लेकर पहुंचे। यहां गेट पर गमले रखकर नारेबाजी की। मनोज शुक्ला ने कहा- मंत्री विजय शाह के सामने घुटने टेक चुकी सरकार और बीजेपी न्यायालय के लगातार निर्देशों के बावजूद कार्यवाही करने में कोताही बरत रहे हैं। ये बेशर्मी है कि आज तक विजय शाह से इस्तीफा नहीं ले पा रहे हैं। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस्तीफा नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।

मसूद ने कहा- उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का बयान, विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई न करने का नतीजा है। अगर अभी भी सरकार कोई एक्शन नहीं लेती है तो सेना के खिलाफ ऐसे अपमानजनक बयान आते रहेंगे।

आरिफ मसूद ने आगे कहा कि लगातार 3 दिन गुजारने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने सेना के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों पर एक्शन नहीं लिया है। पार्टी न कार्यवाही करती है ना बर्खास्त करती है। इसे समझ आता है कि पार्टी की कथनी और करनी में अंतर है। इसी के चलते आज हम सभी लोग गांधी प्रतिमा के पास बैठकर विरोध कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि सरकार कोई आदेश दे नेताओं को बर्खास्त करने का।

मुख्यमंत्री का कहना है कि एफ आई आर हुई है लेकिन न्यायाधीश के कहने के बाद एफ आई आर हुई है। इससे पहले न्यायाधीश कोई निर्णय ले, पार्टी को नेताओं को बर्खास्त करना होगा। नहीं तो देश समझेगा कि ये लोग सेना का सम्मान नहीं करते।

अब डिप्टी सीएम का वो बयान जिसको लेकर कांग्रेस हमलावार हुई

देवड़ा ने कहा, मन में बहुत क्रोध था। जो दृश्य उन्होंने देखा कि जो पर्यटक के रूप में गए थे, घूमने गए थे और वहां चुन-चुनकर के धर्म पूछ-पूछकर के और महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके उनके सामने गोली मारी। बच्चों के सामने गोली मारी। उस दिन से दिमाग में बहुत तनाव था, पूरे देश के लोगों के दिमाग में।

जब तक इसका बदला नहीं लिया जाएगा और जिन माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम जिन आतंकवादियों ने किया और आतंकवादियों को जिन्होंने पाला, जो पाल रहे हैं उनको नेस्तनाबूद नहीं कर देंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे।

प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे।…और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक…उनके चरणों में नतमस्तक है। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए, एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करिए।

Advertisements