सेना पर दिए गए बयान से पलटे जगदीश देवड़ा, कहा- गलत तरीके से पेश किया गया, हो सकती है साजिश

मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि उनकी बातों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी भावना हमेशा देश की सेना के प्रति पूर्ण सम्मान की रही है और इस विषय में किसी भी तरह की गलत व्याख्या निंदनीय है.

देवड़ा ने बताया कि वे हाल ही में जबलपुर के दो दिवसीय दौरे पर थे, जहां उन्होंने सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया. उसी दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए बयान दिया था.

उन्होंने कहा, मैंने यह कहा था कि देश की सेना ने जो कार्य ऑपरेशन सिंदूर में किया है, उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. देश की जनता सेना के चरणों में नतमस्तक है और सेना का सम्मान करती है.

मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया

उप मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उनके बयान को गलत तरीके से काट-छांट कर प्रस्तुत किया गया है. उन्होंने कहा, मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना एक गलत प्रवृत्ति है. मेरी भावनाओं को जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ा गया है. अगर ऐसा किया जा रहा है, तो यह किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है.

देवड़ा ने कहा कि वे स्वयं सेना का सम्मान करते हैं और ऐसा कोई भी व्यक्ति सेना के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, मेरी भावना को ठेस पहुंचाई गई है. सेना का मैं दिल से सम्मान करता हूं. मेरी बातों को सही संदर्भ में देखा जाए, पूरा वीडियो देखा जाए तो मेरी मंशा स्पष्ट हो जाएगी.

विजय शाह को लेकर देवड़ा ने कही ये बात

इस दौरान जब उनसे विजय शाह से संबंधित किसी राजनीतिक फैसले पर सवाल किया गया, तो उन्होंने संक्षेप में कहा कि इस संबंध में निर्णय हो चुका है, अब आगे जो संगठन तय करेगा, वही होगा.

बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान से विजय शाह पहले से ही विवाद में हैं और शुक्रवार को उप मुख्यंमत्री जगदीश देवड़ा ने बयान दिया था. इस बयान को बाद विवाद पैदा हो गया था.

Advertisements
Advertisement