उदयपुर: गौरव साहू ने पावरलिफ्टिंग में रचा इतिहास, तीन नए राज्य रिकॉर्ड के साथ बढ़ाया उदयपुर का मान

उदयपुर: कुम्हेर डीग के आदर्श साधना कॉलेज सभागार में चल रही 44वीं राजस्थान राज्य सीनियर इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के पहले दिन उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर गौरव साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Advertisement

गौरव ने इस दौरान तीन नए राज्य कीर्तिमान भी स्थापित किए, जिससे उनकी उपलब्धि और भी खास हो गई.

राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के आयोजन सचिव विनोद साहू ने बताया कि गौरव साहू ने स्क्वेट स्पर्धा में 240 किलोग्राम वजन उठाकर अपना ही पुराना रिकॉर्ड (207.5 किग्रा, 2022, गंगानगर) तोड़ दिया. बेंच प्रेस में उन्होंने 122.5 किलोग्राम और डेड लिफ्ट में 232.5 किलोग्राम वजन उठाकर एक और नया राज्य कीर्तिमान बनाया, इससे पहले यह रिकॉर्ड डीग के मयंक डागोर (222.5 किग्रा) के नाम था.

कुल मिलाकर गौरव ने 595 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने कुल भार वर्ग का पिछला रिकॉर्ड (557.5 किग्रा, मनीष मंडोवरा, भीलवाड़ा) भी ध्वस्त किया. यह गौरव के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा। इसी भार वर्ग में अजमेर के अरविंद ने 537.5 किग्रा के साथ रजत और श्रीगंगानगर के जसपाल सिंह ने 482.5 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता.

सब जूनियर वर्ग में उदयपुर के ही रूपेश बरेनडा ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में 435 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

गौरव की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, सचिव डॉ. देवेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष राजाराम शर्मा और उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजकुमारी यादव, चंद्रेश सोनी, मिहिर सोनी, दिव्यांश सोनी, जिला ओलंपिक संघ उदयपुर के सचिव जालम चन्द जैन सहित अनेक खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Advertisements