Madhya Pradesh: पन्ना जिले के पड़ोसी जिले कटनी का यह मामला है क्रिकेट सट्टे का मुख्य केंद्र बनते जा रहे कटनी जिले में कोतवाली पुलिस ने एक कार्यवाही को अंजाम देते हुए क्रिकेट सट्टे के नेटवर्क से जुड़े पांच सदस्यों को मुंबई से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए सटोरियों के पास से पुलिस ने अन्य उपकरण के अलावा लाखों का हिसाब किताब भी बरामद किया है.
आप को बता दें की पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अजय बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उनि योगेश मिश्रा व उनकी टीम के द्वारा ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है.
इस तरह पकड़े गए सटोरिए
कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी बस स्टेण्ड में गत 11 मई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कैलवारा फाटक के पास अपने मोबाईल में क्रिकेट का ऑनलाईन सट्टा खेल रहा है. प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पुलिस टीम को भेजकर मुखबिर के बताए स्थान पर बताए हुलिए के एक व्यक्ति को पकड़ा गया. जिससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम भरत मूलचंदानी पिता अशोक कुमार मूलचंदानी उम्र 36 वर्ष नि. शांति नगर माधवनगर कटनी होना बताया। संदेही के मोबाईल फोन को चैक करने पर मोबाईल में HUNTEREXEH नाम की ऑनलाईन आईडी पर श्रीलंका व इंडिया वुमेन टीम के क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खेलना पाया गया। भरत मूलचंदानी से पूछताछ करने पर बताया कि उसके द्वारा ऑनलाईन आईडी भगवान दास उर्फ हरीश पृथ्यानी से ली गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 4क सट्टा एक्ट 49 बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया.
अन्य की तलाश शुरू
विवेचना एवं तकनीकी विश्लेषण के दौरान आरोपी भगवान दास उर्फ हरीश पृथ्यानी के मुंबई में होने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन कर तत्काल टीम को मुंबई भेजा गया। टीम द्वारा आरोपी की तलाश थाणे मुंबई के थाना राबोड़ी अंतर्गत की गई। जहां एक पॉश ईलाके में किराए पर फ्लैट लेकर 5 व्यक्ति ऑन लाईन क्रिकेट सट्टे का संचालन करते हुए पाए गए। जिनके फ्लैट से ऑन लाईन सट्टा खिलाने में उपयोग किए जा रहे 1 लैपटॉप, 1 टैब, 5 मोबाइल फोन, अलग-अलग बैंकों की 7 पासबुक, 3 एटीएम कार्ड एवं 2 रजिस्टर जिनमें अकाउण्ट नंबर व लेन-देन संबंधी जानकारी (करीब 20 लाख रू) की मिली है। मुबंई से पकड़े गए पाचों आरोपियों को पूछताछ हेतु कटनी लाया गया है। जिनसे ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा के संबंध में पूछताछ जारी है.
कार्रवाई के दौरान भरत मूलचंदानी पिता अशोक कुमार मूलचंदानी उम्र 36 वर्ष नि. शांति नगर माधवनगर कटनी, भगवान दास उर्फ हरीश पिता सुंदर लाल पृथ्यानी उम्र 38 वर्ष नि. किरण टॉकीज के पीछे थाना कोतवाली जिला शहडोल (म.प्र.), लक्की वाधवानी पिता शंकर लाल वाधवानी उम्र 37 वर्ष नि. सिंधी कॉलोनी नरसिंहपुर, मनीष साहू पिता विजय साहू उम्र 39 वर्ष नि. पुरानी बस्ती कोतवाली जिला कटनी एवं प्रियांशु पिता अनुराग जायसवाल उम्र 29 वर्ष नि. गौतम मोहल्ला कोतवाली कटनी और रवि वाधवानी पिता घनश्याम दास मेघवानी उम्र 30 वर्ष नि. बदनपुर थाना गढ़ा जिला जबलपुर को गिरफ्तार किया गया.