पटना में आपसी रंजिश में युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 22 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है. घटना बिहटा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव की है. गुरुवार देर रात आपसी विवाद में राकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद गांव वालों ने पटना आरा मार्ग को जाम कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक कुणाल सिंह मौके से फरार हो गया.
परिजनों के मुताबिक राकेश पेशे से माली था और शादी-विवाह में सजावट का काम करता था. गुरुवार की रात वह एक शादी समारोह से सजावट कर देर रात घर लौट रहा था, तभी गांव के मंदिर के पास पहले से घात लगाए कुणाल सिंह ने उसे गोली मार दी.
गोली लगने के बाद राकेश को परिजनों और ग्रामीणों ने गंभीर हालत में बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हत्या के बाद बवाल, परिजनों का हंगामा
हत्या की सूचना पर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पटना की FSL (फॉरेंसिक) टीम को भी सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, गुस्साए परिजनों ने आरोपी कुणाल सिंह के घर पर चढ़कर हंगामा किया और तोड़फोड़ की.
हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह पटना-आरा मुख्य मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.
प्रशासन की पहल पर खुला जाम
हालात को नियंत्रित करने के लिए आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया. मौके पर पहुंचे बिहटा अंचल अधिकारी राकेश सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया और आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा मिलने वाला मुआवजा जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाएगा.
पत्नी की हालत नाजुक, आरोपी की तलाश जारी
राकेश की शादी हो चुकी थी और वह एक बच्चे का पिता था. पत्नी इस समय गर्भवती है और पति की हत्या से बेसुध है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी कुणाल सिंह की तलाश में जुटी है और जांच जारी है. बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.