सरगुजा जिले के मैनपाट में गुरुवार शाम पति-पत्नी के बीच लड़ाई होने पर पड़ोसी सुलह कराने के लिए पहुंचा। इससे भड़के युवक ने उसकी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम लुरैना निवासी अजय धींचा का उसकी पत्नी ललिता धींचा के साथ विवाद हो गया। दोनों घर के बाहर लड़ रहे थे। उन्हें लड़ता देख पड़ोसी चंद्रबली माझी (50) दोनों के बीच झगड़ा सुलझाने पहुंचा। चंद्रबली माझी ने दोनों को समझाने की कोशिश की, तो अजय धींचा नाराज हो गया।
डंडे से पीट-पीटकर हत्या
अजय धींचा ने डंडे से चंद्रबली माझी पर हमला कर दिया। चंद्रबली माझी ने भागने की कोशिश की तो उसे दौड़ाकर अजय धींचा ने डंडे से उसके सिर, कनपटी पर कई बार वार कर दिया। चंद्रबली माझी मौके पर गिर गया और सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद अजय धींचा मौके से भाग निकला।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी अजय धींचा (30) को हिरासत में ले लिया। आरोपी ने आवेश में आकर चंद्रबली माझी की हत्या करना स्वीकार किया है।
एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि, पुलिस ने शुक्रवार को चंद्रबली माझी के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। आरोपी अजय धींचा के खिलाफ धारा 103(1) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।