नर्सरी के छात्र को टीचर ने मारा थप्पड़, कान और मुंह से निकला खून; 4 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्कूल टीचर के थप्पड़ मारने से नर्सरी के चार वर्षीय छात्र की संदिग्ध मौत हो गई. छात्र के परिजनों ने स्कूल के दो टीचर्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस की तरफ से बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने पर कई ऐसी बाते सामने आई हैं जिससे पूरा मामला ही उलझ गया है.

Advertisement

प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के महेवा पश्चिम पट्टी में रहने वाले वीरेंद्र के चार वर्षीय बेटे शिवाय की मौत हो गई. बच्चा एक प्राइवेट कॉन्वेंट स्कूल डीडी एस जूनियर हाईस्कूल में नर्सरी का छात्र था. जिस स्कूल में शिवाय पढ़ता था उसी में उसका एक भाई सुमित और एक बहन पूर्वी भी पढ़ती थी. सुमित ने परिजनों को बताया कि शिवाय रो रहा था, टीचर उसे लेकर मेरे क्लास में आई और बेंच पर बैठा दिया.’

क्लास में रो रहा था छात्र

शिवाय ने इसके बाद भी रोना बंद नहीं किया तो एक टीचर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. जिससे उसका सिर बेंच से टकरा गया और वह जमीन पर गिर गया. जमीन पर गिरते ही शिवाय के मुंह और नाक से खून बहने लगा. वह बार-बार पानी मांग रहा था लेकिन टीचर ने पानी नहीं पिलाया. 10 मिनट बाद उसकी आवाज बंद हो गई. एक टीचर ने उसे हिलाया तो वह कुछ नहीं बोला जिसके बाद टीचर बाहर गई और फोन कर मम्मी और पापा को बुलाया. परिजन स्कूल पहुंचे और तत्काल शिवाय को लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद केस दर्ज

शिवाय की मौत के बाद जब उसके परिजनों ने स्कूल के टीचरों पर मारपीट का आरोप लगाया तब पुलिस ने तहकीकात की. यहां तक मौत का कारण जाने के लिए बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया. डीसीपी गंगा नगर विवेक यादव ने कहा कि पीएम रिपोर्ट में बच्चे के तीन जगह पर चोट के निशान मिले हैं. बच्चे की आई ब्रो के पास चोट के निशान हैं. इसके साथ ही उसकी टांग पर भी चोट के निशान हैं. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि लड़के के प्राइवेट पार्ट्स में भी चोट के निशान हैं.

ऐसे में पूरे मामले में कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. स्कूल के सीसीटीवी से लेकर क्लास के दूसरे बच्चों से पुलिस बात करेगी. प्रथम दृष्टया पुलिस ने स्कूल के दो टीचर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisements