छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग ने कलाकारों से डांस कराया, नाटक करवाए, मगर किसी को पैसे नहीं दिए। इस मामले में बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सांसद ने कलाकारों काे उनकी पेमेंट जारी किए जाने की मांग की है। हाल ही में इस तरह की और भी चिट्ठियां बृजमोहन लिख चुके हैं।
सांसद ने यह भी कहा कि, कुछ अफसरों की वजह से काम नहीं हो पाते, कुछ जानकारी अधिकारी मंत्रियों को नहीं देते। इस वजह से जो जेन्यून मामले हैं, उससे सरकार को अवगत करवा रहा हूं। जिससे लोगों की परेशानी दूर की जा सके।
ये है पूरा मामला
सांसद की ओर से बताया गया है कि साल 2023-24 के लिए पूर्व वित्तीय वर्ष के भुगतान के लिए संस्कृति विभाग ने पिछले वर्ष जून महीने में वित्त विभाग से प्रशासकीय अनुमोदन मांगा था। जिस पर कोई कार्रवाई न होने के कारण वो भुगतान अभी तक नहीं हो पाया।
साल 2024-25 में भी बजट समाप्त हो जाने के कारण बहुत से कलाकारों का भुगतान फिर लंबित हो गया। इसी भुगतान को जारी करने का अनुरोध सांसद ने अपनी चिट्ठी से मुख्यमंत्री से किया है।
क्यों चिट्ठियां लिख रहे सांसद ?
कांग्रेस लगातार बृजमोहन की चिट्ठियों पर कह रही है कि, सरकार में सबकुछ ठीक नहीं। जब बृजमोहन अग्रवाल से कांग्रेस की ओर से लग रहे आरोपों पर सवाल किया गया तो सांसद ने कहा कि, हम सुशासन लाने के लिए ही यह काम कर रहे हैं, कि बीजेपी की सरकार का सुशासन तिहार चल रहा है।
विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की जनता को सुविधा मिले। इसलिए मैं पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से आग्रह कर रहा हूं।
एक पत्र का असर भी हुआ
बर्खास्त शिक्षकों के मामले में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र लिखा था। सांसद की ओर से दावा किया गया है कि मेरी चिट्ठी का असर भी हुआ है। 7 अप्रैल 2025 को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि, राज्य सरकार संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए इन शिक्षकों को समकक्ष पदों पर एक बार की विशेष छूट (ONE TIME EXEMPTION) के माध्यम से समायोजित करें।
बृजमोहन अग्रवाल ने लगातार भेजी ये चिट्ठियां
- 5 मई को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति की मांग उठाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। उन्होंने लिखा कि पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के 1,242 आश्रित परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए।
- 4 मई को छत्तीसगढ़ के एकमात्र शासकीय हृदय रोग संस्थान एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट, मेकाहारा रायपुर में बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी लंबे समय से बंद होने की वजह से CM और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजा।
- 13 अप्रैल को रायपुर में अपराध और ट्रैफिक की बिगड़ती हालत, 796 पुलिस पद खाली होने की वजह से तत्काल भर्ती की अपील करते हुए पत्र लिखा था।
- 22 अप्रैल को गर्मी को देखते हुए स्कूलों में तत्काल ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग करते हुए रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार को चिट्ठी लिखी थी।
- इससे पहले 22 फरवरी को लव जिहाद, धर्म परिवर्तन और गौ हत्या पर कानून बनाने की मांग सांसद बृजमोहन ने पत्र के जरिए की थी। तब बजट सत्र को लेकर ये चिट्ठी सांसद ने लिखी थी।