रेप और हत्या के मामले में भाई आरोपी, खून का रिश्ता बना खौफनाक वारदात की वजह..

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में कांसेपुर बंबा के पास फंदे से लड़की छात्रा की मौत को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि लड़की ने सुसाइड नहीं किया, बल्कि उसका गला घोंटने के बाद पेड़ से बंधे फंदे से लटकाया गया है. आरोप है कि फंदे पर लटकाने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने अपने साले और साढ़ू के बेटे को नामजद करते हुए पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

फिलहाल पुलिस ने बिसरा जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक लड़की का शव बीते गुरुवार को फंदे से लटका मिला था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई. लड़की के पिता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि गुरुवार की सुबह वह स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन दोपहर तक वह स्कूल नहीं पहुंची. दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि उसका शव फंदे पर लटका हुआ है.

Advertisements
Advertisement