उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जनपद के जब्दी निवासी एक विवाहिता रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच कर रही थी. पुलिस ने गांव से कुछ दूरी पर बोरिंग के एक गड्ढे से अधजला हाथ का पंजा बरामद किया. आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल लिया है उसने बताया की पत्नी आए दिन झगड़ा करती थी इसलिए उसको मार दिया, इस दौरान पति ने बताया कि उसने पत्नी के शरीर के कुछ टुकड़े मछलियों को भी खिला दिए हैं.
हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के ग्राम हरबंशपुर के मजरा जब्दी निवासी सैफुद्दीन की पत्नी मुकिन उर्फ सबीना (25) संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी. मुकिम के भाई सलाहुद्दीन की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उसके पति सैफुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. सैफुद्दीन की निशानदेही पर पुलिस ने घर से 500 मीटर दूर मोहनलाल वर्मा के खेत के बोरिंग के गड्ढे से हाथ के दो टुकड़े बरामद किए.
वहीं पुलिस ने आम के बाग से हाथ का जला अवशेष भी बरामद किया.मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. घटना की जानकारी के बाद एसपी घनश्याम चौरसिया, एएसपी प्रवीण कुमार यादव, सीओ संतोष कुमार व थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने नायब तहसीलदार विजय प्रकाश गुप्ता के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया.वहीं, मृतका के भाई सलाहुद्दीन ने दहेज के लिए अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाया है.