उत्तर प्रदेश : बहराइच जनपद में एक बड़ी दुर्घटना हो गई लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली से गोंडा की तरफ जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई हादसे में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है
पूरा मामला बहराइच जनपद के जरवल रोड थाना क्षेत्र के झुकिया गांव के पास न्यू आदर्श ढाबा के समीप का है जहां पर डबल डेकर बस टक्कर के बाद असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गई बस में कुल 34 यात्री सवार थे हादसे में करीब आधा दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटे भी आई हैं.
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद ले जाया गया गंभीर रूप से घायलों में मनकापुर गोंडा के विनोद और सुशांत ,अचलपुर के रामबाबू ,सादुल्लापुर की उषा देवी ,रीना ,संजय कुमार और अनु शामिल है अचलपुर अचलपुर निवासी राम बदल को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
जरवल रोड थाना पुलिस और प्रशासनिक टीम सड़क हादसे की सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंची ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकल गया
घाघरा घाट पुलिस चौकी प्रभारी हरिद्वार तिवारी के अनुसार मामूली रूप से घायल 18 यात्री इलाज के बाद अपने-अपने घरों की तरफ रवाना हो गए हैं जबकि कुछ लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.