Madhya Pradesh: शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे रीठी में पावर हाउस के समीप बाईपास में दो ट्रकों के बीच आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और रीठी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कटनी-दमोह मार्ग पर रीठी बाईपास पर एमपीईबी कार्यालय के समीप कटनी व दमोह की तरफ आ रहे ट्रकों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है. टक्कर इतनी तेज थी कि उक ट्रक चालक उसी में फंसा रहा। जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. बताया गया कि उक्त स्थान पर रात्रि में एक ट्रक बिगड़ गया था, जिसके धोखे में यह हादसा हुआ। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बिगड़े ट्रक पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
दोनो ट्रको की टक्कर इतनी जोरदार थी की एक ट्रक के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं.