सूरजपुर जिले में पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया तो जिले में हुई दर्जनभर बाइकों की चोरी का पर्दाफाश हो गया। युवक ने अलग-अलग स्थानों से बाइकों की चोरी की और चोरी की बाइकों को बेचने के लिए अपने परिचितों को दे दी थी।
पुलिस ने 12 बाइकों को जब्त किया है, जिनकी कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है। मामला जयनगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, 15 मई को जयनगर थाना क्षेत्र में एक बाइक की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और बाइक चोरी के संदेह पर कुंजनगर निवासी मनोज रजक को हिरासत में लेकर उसके पास से चोरी हुई बाइक को जब्त किया।
पुलिस ने उससे पूछताछ की तो जिले के अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी के दर्जनभर मामलों में उसकी संलिप्तता पाई गई।
बेचने के लिए दी थी बाइक, की गई जब्त
मनोज रजक ने पुलिस को बताया कि पिछले दो माह के अंदर उसने 11 अन्य बाइकों की चोरी की है और उन बाइकों को बेचने के लिए उसने आरिफ इराकी, मोहम्मद नफीस निवासी सूरजपुर को 4 बाइक और रामदास निवासी बड़कापारा सूरजपुर को 7 बाइक दी है। पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को पकड़ा। उनके कब्जे से 11 बाइक बरामद किया गया।
अलग-अलग स्थानों से चोरी
मुख्य आरोपी मनोज रजक ने बताया कि बाइकों की चोरी उसने जयनगर, पार्वतीपुर, देवनगर, रामानुजनगर, भैयाथान, विश्रामपुर और सूरजपुर से की है। जब्त 12 बाइक की कीमत पुलिस ने पांच लाख रुपए बताई है।
चार आरोपी किए गए गिरफ्तार
एएसपी संतोष महतो ने बताया कि पुलिस ने मनोज रजक (35 वर्ष), मोहम्मद नफीस (29 वर्ष) आरिफ इराकी (25 वर्ष), रामदास गोड़ (32 वर्ष) सभी निवासी सूरजपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ 303(2)BNS के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया। प्रकरण में जब्त बाइक के वाहन स्वामियों की पतासाजी की जा रही है।