दुबई में खुलेगा एक और भारतीय संस्थान, IIM के बाद अब IIFT को भी मिली मंजूरी

IIFT Dubai Campus: IIM अहमदाबाद ने हाल ही में दुबई में मैनेजमेंट कैंपस खोलने की घोषणा की थी. इसके ठीक एक महीने बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) दुबई में अपना पहला विदेशी कैंपस खोलने की घोषणा की है. यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्राष्ट्रीयकरण लक्ष्यों को लागू करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Advertisement

UGC समेत प्रमुख निकायों से मंजूरी मिली

IIFT दुबई कैंपस को शिक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) सहित प्रमुख निकायों से मंजूरी मिल गई है. इस कैंपस के नियम भारतीय संस्थानों जैसे ही होंगे. इसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के साथ-साथ गल्फ में रहने वाले भारतीयों को भी फॉरेन ट्रेड की पढ़ाई करने का मौका देना है.

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, अर्थशास्त्र और व्यापार नीति पर आधारित होता कोर्स

कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, अर्थशास्त्र और व्यापार नीति पर केंद्रित होंगे. मंत्रालय के अनुसार, इस कदम से भारत को अपनी वैश्विक शैक्षणिक उपस्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी. पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में एमबीए, अर्थशास्त्र (व्यापार और वित्त) में एमए, कामकाजी पेशेवरों के लिए कार्यकारी डिप्लोमा और डॉक्टरेट कार्यक्रम शामिल होंगे. प्रवेश प्रवेश परीक्षा की वर्तमान प्रक्रिया का पालन करेंगे, उसके बाद समूह चर्चा और साक्षात्कार होंगे.

पहली बार विदेश में खुलेगा IIFT कैंपस

बता दें कि 1963 में स्थापित, IIFT वर्तमान में दिल्ली और कोलकाता में अपने मुख्य परिसर चलाता है. यह पहली बार होगा जब संस्थान भारत के बाहर भी अपना कैंपस शुरू करेगा. IIFT के कुलपति प्रोफेसर राकेश मोहन जोशी ने कहा कि दुबई कैंपस वैश्विक बाजार की जरूरतों के हिसाब से होने के साथ-साथ संस्थान के शैक्षणिक दृष्टिकोण को भी दर्शाएगा. उन्होंने कहा कि यह विस्तार शिक्षा को कूटनीतिक और व्यापार लक्ष्यों से जोड़ने की भारत की रणनीति का हिस्सा है.

फुल-टाइम और एग्जीक्यूटिव दोनों तरह के कोर्स

दुबई परिसर के जल्द ही काम करना शुरू करने की उम्मीद है. यह क्षेत्र की उद्योग आवश्यकताओं और व्यावसायिक चुनौतियों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए फुल-टाइम और एग्जीक्यूटिव दोनों तरह के कोर्स चलाएगा. यह पहल IIM-अहमदाबाद जैसे अन्य भारतीय संस्थानों द्वारा किए गए इसी तरह के वैश्विक कदमों का फॉलो करती है, और भारत की हायर एजुकेशन में सीमाओं से परे पहुंचने की बढ़ते ट्रेंड को दर्शाती है.

Advertisements