बिलासपुर। खुद को डॉन बताकर गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने सबक सिखाया। तीन नाबालिग समेत 9 बदमाशों को पकड़ा, जिसके बाद उनका जुलूस निकाला। इस दौरान बदमाश कहते रहे कि अब गुंडागर्दी नहीं करेंगे। बदमाश लड़कों ने इंस्टा में रील्स बनाकर खुद को डॉन बताया था और चाकूबाजी जैसी वारदातों को अंजाम दिया था। मामला सरकंडा और सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि शहर के बदमाश युवकों ने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर अपलोड किया था, जिसमें खुद और किसी मुलतान को डॉन बताकर दहशतगर्दी फैलाने की कोशिश की थी। यह वीडियो पुलिस को मिला, तब उनकी पहचान कर धरपकड़ की गई।
इसी तरह सरकंडा क्षेत्र में चाकूबाजी और मारपीट कर गुंडागर्दी करने वाले युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। अलग-अलग मामलों में एकता कॉलोनी के हिमांशु श्रीवास, अमन लहरे, सहारा यादव और बगदई मंदिर क्षेत्र से गौकरण उर्फ कोंदू साहू, सुदामा साहू, नंदराम श्रीवास, अभिषेक गोस्वामी, करण यादव उर्फ केडी, खिंटू साहू उर्फ टंकू और गणेश यादव उर्फ दादू को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उनका जुलूस निकाला गया। इस दौरान बदमाशों को एक-दूसरे का कान पकड़कर उठक-बैठक कराया गया।