लखीमपुर खीरी: गोकशी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल

लखीमपुर खीरी: भीरा थाना क्षेत्र में एक खेत में संरक्षित पशु को काटा गया था. पशु के अवशेष खेत में पड़े मिले तो प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराई. इस मामले में तीन आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। चौथी आरोपी फरार था। पुलिस ने उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के जंगलीनाथ व गदियाना में गन्ने के पास संरक्षित पशु काटने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। आरोपी गुड्डू उर्फ आलम के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

15 मई को भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम जंगलीनाथ व गदियाना के पास गन्ने के खेत गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले थे। ग्राम प्रधान अखिलेश बाजपेयी की तहरीर पर भीरा थाने में दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों बारिश अली निवासी हासिमटांडा, अजमत उर्फ डाली निवासी भगवंतापुर थाना पूरनपुर पीलीभीत व आसिफ निवासी परतापुर थाना इज्जतनगर जिला बरेली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। घटना में एक आरोपी गुड्डू फरार था, जिसको भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गुड्डू भिडौलिया का रहने वाला है.

Advertisements