Kedarnath News: उत्तराखंड के गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर दो अलग-अलग घटनाओं में दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के आधार पर दोनों की मौत का कारण हार्ट अटैक होने की आशंका जताई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया है.
पहली घटना शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे की है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी 66 वर्षीय गणेश कुमार शोभालाल गुप्ता, जो श्रीकृष्णा नगर, हुड्को, सीडको कॉलोनी के रहने वाले थे, अपने साथियों के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले थे. वे गौरीकुंड के बड़े गेट से थोड़ी ही दूर चले थे कि अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दोनों बुजुर्ग श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान हुई मौत
घटना की सूचना उनके साथ चल रहे यात्रियों ने तत्काल पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम को दी. मौके पर पहुंची डीडीआरएफ की टीम ने उन्हें तुरंत गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि अत्यधिक शारीरिक थकान, ऊंचाई में ऑक्सीजन की कमी और संभवतः हृदय की समस्या के कारण यह घटना हुई होगी.
दूसरी घटना पूर्वाह्न 11 बजे थारू कैंप के पास घटी. यहां एक अन्य बुजुर्ग यात्री बेहोशी की हालत में मिले. पहचान के दौरान उनके पास मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान उमामहेश्वर वैंकट अवधानी (61), निवासी वैंकटराय नगर, तुकुकु वेस्ट गोदावरी, आंध्र प्रदेश के रूप में हुई. डीडीआरएफ और यात्रा प्रबंधन बल ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें लिनचोली के चिकित्सा राहत बिंदु (एमआरपी) में पहुंचाया. हालांकि यहां भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
प्रशासन की श्रद्धालुओं से खास अपील
दोनों घटनाओं के बाद यात्रा प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपनी स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रा पर निकलें. स्वास्थ्य जांच के बाद ही आगे बढ़ने की सलाह दी जा रही है. साथ ही बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. गौरतलब है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग दुर्गम और ऊंचाई वाला क्षेत्र है, जहां शरीर पर अचानक दबाव बढ़ सकता है. इसलिए यात्रा से पूर्व चिकित्सकीय सलाह लेना बेहद आवश्यक है.