मध्य प्रदेश: जबलपुर में गांजा तस्करी करने वालों के विरोध जबलपुर पुलिस लगातार कार्यवाही करते नजर आ रही है जहां माढोताल थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 किलो 920 ग्राम गांजा जप्त किया है जिसकी कीमत 1एक लाख 38 हजार रुपए बताई जा रही है जहां पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करते हुए अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस कप्तान का आदेश
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल बी एस गोठरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट/अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल की टीम द्वारा 2 आरोपियों को 6 किलो 920 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ पकडा गया है.
थाना प्रभारी ने दी मामले में जानकारी
थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति पिठ्ठू बैग में सोना मैरिज गार्डन के पास कटंगी रोड़ माढ़ोताल में खड़े हैं जो बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे है. सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, सोना मैरिज गार्डन के सामने मुखबिर के बताये हुलिये के 2 व्यक्ति पिठ्ठू बैग लिये दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम क्रमशः अंकुश राठौर उम्र 38 वर्ष निवासी सोना मैरिज गार्डन के पीछे माढ़ोताल एवं प्रदीप झारिया उम्र 26 वर्ष चमन नगर माढोताल बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर संदेही अंकुश सिंह राठौर के कब्जे में रखे पिठ्ठू बैग को खोलकर देखने पर पालीथीन के 4 पैकेट तथा प्रदीप झारिया के कब्जे में रखे पिठ्ठू बैग में 2 पालीथीन पैकेट रखे मिलें, खोलकर चैक करने पर सभी 6 पैकेटो में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला तौल करने पर कुल 6 किलो 920 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 38 हजार रूपये होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.