बड़वानी में सड़क हादसा, 27 लोग घायल, पिकअप पर सवार होकर हाट बाजार जा रहे थे ग्रामीण

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) में सवारियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट (Road Accident) गई. इस हादसे में 27 लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद आस पास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई. सभी घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र खेतिया लाया गया, जहां उपचार जारी है.

Advertisement

सवारियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी

दरअसल, मध्य प्रदेश के बड़वानी के में खेतिया थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी पिकअप वाहन क्रमांक MP46 G 0608 पलहनी के मोड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 27 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र खेतिया में भर्ती कराया है. बता दें कि घायलों में 5 छोटे बच्चे भी शामिल हैं.

पिकअप पर सवार होकर हाट बाजार जा रहे थे ग्रामीण

जानकारी के मुताबिक, खेतिया नगर में शनिवार को हाट बाजार लगता है. वहीं ग्राम जालियांपानी से इस बाजार में जाने वाले सवारियों को भरकर सुबह 10 बजे पिकअप वाहन क्रमांक MP46 G 0608 खेतिया नगर जा रही थी. इसी दौरान पलहनी मोड़ पर अनियंत्रित होकर वाहन पलट गई. घटना के बाद अलग-अलग एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी भीड़ जमा हो गई. घायलों में ग्राम एकलअम्बा, ग्राम केलअम्बा, ग्राम जलियापानी के लोग सवार थे.

27 लोग घायल

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही खेतिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. वहीं एक साथ इतने घायलों के अस्पताल पहुंचने पर जमीन पर बेड लगाकर तत्काल इलाज शुरू किया गया है.

हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार और अन्य अधिकारी खेतिया अस्पताल पहुंचे. वहीं कई घायलों को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Advertisements