अशोकनगर जिले के मुंगावली कस्बे में शुक्रवार रात गौ सेवकों ने भैंसों से भरे एक ट्रक पकड़ा। ट्रक को बहादुरपुर तिराहे पर रोका गया, जिसमें कुल 45 भैंसें दो स्तरों पर ठूंसकर भरी गई थीं। ट्रक को चंदेरी मार्ग से होते हुए आगरा ले जाया जा रहा था।
गौ सेवकों को शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे ट्रक के मूवमेंट की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे मुंगावली-नेशनल हाईवे पर सक्रिय हुए। बहादुरपुर तिराहे पर ट्रक को रोका गया, जिसमें ऊपरी और निचले हिस्सों में मवेशियों को भरा गया था।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना की सूचना मिलने पर मुंगावली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लिया। मवेशियों को आचार्य विद्यासागर दयोदय गौशाला में उतारा गया, जिसमें लगभग 2 से 3 घंटे लगे। पुलिस ने ट्रक नंबर RJ11GD2872 को जब्त कर लिया है और मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रक को विदिशा जिले के सिरोंज से भरा गया था और चंदेरी के रास्ते होते हुए इसे आगरा ले जाने की तैयारी थी।